इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 2

रिबका यहोवा को खुश करना चाहती थी

रिबका यहोवा को खुश करना चाहती थी

यह कहानी रिबका के बारे में है। वह यहोवा परमेश्वर से बहुत प्यार करती थी। उसके पति का नाम इसहाक था। इसहाक भी यहोवा से बहुत प्यार करता था। क्या आपको पता है कि रिबका और इसहाक की शादी कैसे हुई? और रिबका ने क्या किया जिससे यहोवा को खुशी हुई? चलिए देखते हैं।

इसहाक के पापा का नाम था अब्राहम और मम्मी का नाम था सारा। वे कनान नाम के देश में रहते थे। कनान के लोग यहोवा को नहीं मानते थे। लेकिन अब्राहम चाहता था कि उसका बेटा इसहाक सिर्फ उसी लड़की से शादी करे, जो यहोवा को मानती हो। इसलिए उसने अपने एक नौकर को अपने बेटे के लिए एक अच्छी लड़की ढूँढ़ने हारान नाम के एक शहर भेजा। हारान में अब्राहम के कुछ रिश्तेदार रहते थे।

रिबका ऊँटों को पानी पिलाने के लिए मेहनत करने को तैयार थी

अब्राहम के नौकर का नाम शायद एलीएजेर था। एलीएजेर और अब्राहम के दूसरे नौकर हारान जाने के लिए निकल पड़े। वह शहर बहुत दूर था। वे अपने साथ 10 ऊँट भी ले गए। और उन पर खाना और तोहफे रख लिए। कुछ समय बाद वे हारान पहुँचे। वे एक कुएँ के पास रुक गए, क्योंकि एलीएजेर को पता था कि औरतें कुएँ पर पानी भरने आएँगी। मगर एलीएजेर को कैसे पता चलता कि वह इसहाक के लिए उनमें से कौन-सी लड़की पसंद करे? उसने यहोवा से प्रार्थना की: ‘अगर मैं एक लड़की से कहूँ कि वह मुझे पानी पिलाए और वह लड़की मुझे और मेरे ऊँटों को भी पानी पिलाएगी, तो मैं समझ जाऊँगा कि उसी लड़की को तू ने पसंद किया है।’

तभी रिबका कुएँ के पास आयी। बाइबल बताती है कि वह बहुत सुंदर थी। जब एलीएजेर ने रिबका से पानी माँगा, तो जानते हैं रिबका ने क्या कहा? उसने कहा: ‘जी, मैं ज़रूर आपको पानी पिलाऊँगी और मैं आपके ऊँटों के लिए भी पानी लेकर आती हूँ।’ पता है, जब ऊँटों को प्यास लगती है, तो वे बहुत पानी पीते हैं! तो सोचिए, रिबका को पानी लाने के लिए कितनी बार कुएँ की तरफ भागना पड़ा होगा। क्या आप तसवीर में देख सकते हैं कि रिबका ऊँटों को पानी पिलाने के लिए कितनी मेहनत कर रही है?— एलीएजेर समझ गया कि रिबका ही वह लड़की है, जिसे यहोवा ने इसहाक के लिए पसंद किया है। देखा, यहोवा ने एलीएजेर की प्रार्थना का जवाब कैसे दिया! इससे एलीएजेर बहुत खुश हुआ।

एलीएजेर ने रिबका को सुंदर-सुंदर तोहफे दिए। फिर रिबका ने उसे और दूसरे नौकरों को अपने घर बुलाया। एलीएजेर ने रिबका के परिवार को बताया कि अब्राहम ने उसे यहाँ क्यों भेजा था और यहोवा ने उसकी प्रार्थना का जवाब कैसे दिया। रिबका की शादी इसहाक से होगी, इस बात से रिबका के घर के सभी लोग बहुत खुश थे।

रिबका एलीएजेर के साथ कनान गयी और उसने इसहाक से शादी की

पर आपको क्या लगता है, क्या रिबका इसहाक से शादी करना चाहती थी?— रिबका को पता था कि एलीएजेर को यहोवा ने ही भेजा था। इसलिए जब रिबका के घर के लोगों ने रिबका से पूछा कि क्या वह इसहाक से शादी करने के लिए एलीएजेर के साथ जाना चाहती है, तो उसने कहा: ‘हाँ, मैं जाऊँगी।’ वह उसी वक्‍त एलीएजेर के साथ चली गयी। कनान जाने के बाद, उसने इसहाक से शादी कर ली।

रिबका ने वही किया जो यहोवा चाहता था। इसलिए यहोवा उससे बहुत खुश हुआ। और उसने रिबका को एक बहुत बड़ी आशीष दी। वह क्या? बहुत साल बाद, यीशु रिबका के परिवार में पैदा हुआ! अगर आप भी रिबका की तरह वही करें जो यहोवा चाहता है, तो यहोवा आपसे भी खुश होगा और आपको भी आशीष देगा।

अपनी बाइबल में पढ़िए