प्रहरीदुर्ग अंक 5 2017 | स्वर्गदूत—उनके बारे में जानना क्यों ज़रूरी है?
क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है?
क्या स्वर्गदूत सच में होते हैं? पवित्र शास्त्र में लिखा है,
“सभी स्वर्गदूतो, तुम जो शक्तिशाली हो, उसकी आज्ञा मानकर उसके वचन का पालन करते हो, यहोवा की तारीफ करो।”—भजन 103:20.
प्रहरीदुर्ग के इस अंक से जानिए कि पवित्र शास्त्र में स्वर्गदूतों के बारे में क्या बताया गया है और उनका हमारी ज़िंदगी पर क्या असर होता है।
पहले पेज का विषय
क्या स्वर्गदूतों का हम पर कोई असर होता है?
जीवन में हुई कुछ घटनाओं की वजह से कई लोग मानते हैं कि कुछ अलौकिक शक्तियाँ हैं, जिनका हमारी ज़िंदगी पर असर होता है।
पहले पेज का विषय
स्वर्गदूतों के बारे में सच्चाई
स्वर्गदूतों के बारे में सच्चाई जानने के लिए बाइबल से बढ़कर और कोई किताब नहीं है।
पहले पेज का विषय
क्या हर इंसान की हिफाज़त के लिए एक स्वर्गदूत होता है?
क्या आप यह मानकर चल सकते हैं कि एक स्वर्गदूत या कुछ स्वर्गदूत आपकी हिफाज़त करेंगे?
पहले पेज का विषय
क्या दुष्ट स्वर्गदूत भी होते हैं?
पवित्र शास्त्र बाइबल में इस सवाल का जवाब दिया है।
पहले पेज का विषय
स्वर्गदूत आपकी मदद कैसे कर सकते हैं?
कई मौकों पर परमेश्वर ने स्वर्गदूतों को धरती पर भेजकर अपने सेवकों की मदद की।
क्या आप जानते थे?
क्या यीशु ने गैर-यहूदियों को ‘पिल्ले’ कहकर उनकी बेइज़्ज़ती की?
पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी
मेरा तो मानना था कि ईश्वर है ही नहीं
एक जवान, जिसकी ज़िंदगी नास्तिकवाद और साम्यवाद पर टिकी थी, कैसे पवित्र शास्त्र बाइबल की शिक्षाएँ मानने लगा?
उनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
परमेश्वर ने उसे “राज-घराने की औरत” कहा
सारा का नया नाम क्यों सही था?
क्या आपने कभी सोचा है?
ऐसा लगता है कि जब तक इस दुनिया में तकलीफें और नाइंसाफी है, तब तक धरती पर शांति और मन का सुकून पाना नामुमकिन है। क्या दुख-तकलीफें और नाइंसाफी कभी खत्म होंगी?
और जानकारी देखिए
क्या किसी संगठन या धर्म से जुड़ना ज़रूरी है?
क्या कोई अपने ही तरीके से परमेश्वर की उपासना कर सकता है?