प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अप्रैल 2016
इस अंक में 30 मई से 26 जून, 2016 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।
क्या आपकी प्रचार सेवा ओस की तरह है?
आपका प्रचार काम कैसे कोमल, ताज़गी देनेवाला और जान बचानेवाला हो सकता है?
विश्वास बनाए रहने से परमेश्वर की मंज़ूरी मिलती है
बाइबल में दर्ज़ यिप्तह और उसकी बेटी की मिसाल से मसीही क्या सीख सकते हैं?
क्या आप कल्पना-शक्ति का समझदारी से इस्तेमाल करते हैं?
इससे आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं या आप एक अच्छे इंसान बन सकते हैं।
“धीरज को अपना काम पूरा करने दो”
जब आप मुसीबत का सामना करते हैं, तो क्या बात दाँव पर लगी होती है? और धीरज धरने में कौन-से बढ़िया उदाहरण आपकी हिम्मत बढ़ा सकते हैं?
हमें उपासना के लिए क्यों इकट्ठा होना चाहिए?
सभाओं में आपके आने से आप पर असर पड़ता है, दूसरों पर असर पड़ता है और इससे यहोवा पर भी असर पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि यह कैसे होता है?
जीवन कहानी
पहले थीं नन, फिर बनीं सच्ची आध्यात्मिक बहनें
किस बात ने उन्हें मठ छोड़ने और आगे चलकर कैथोलिक धर्म छोड़ने के लिए उकसाया?
इस बँटी हुई दुनिया में निष्पक्ष बने रहिए
निष्पक्ष बने रहने के मामले में अचानक आनेवाली चुनौतियों का सामना करने में चार बातें आपकी मदद कर सकती हैं।
आपने पूछा
वह “बयाना” और “मुहर” क्या हैं, जो हर अभिषिक्त मसीही को परमेश्वर से मिलती हैं?