प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अक्टूबर 2013
उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया फिलिपाईन्स में
जानिए कि कुछ लोगों को अपनी नौकरी छोड़ने, चीज़ें बेच देने और फिलिपाईन्स के दूर-दराज़ इलाकों में जाकर रहने के लिए किस बात ने उभारा।
सृष्टि जीवित परमेश्वर को ज़ाहिर करती है
जानिए कि कैसे हम सृष्टिकर्ता के बारे में सच्चाई जानने में दूसरों की मदद कर सकते हैं और कैसे हम भी उस पर अपना विश्वास बढ़ा सकते हैं।
“यहोवा के दास बनकर उसकी सेवा करो”
हम शैतान की गुलामी करने से कैसे बच सकते हैं? यहोवा के दास बनकर वफादारी से उसकी सेवा करने से क्या इनाम मिलेंगे?
जीवन कहानी
यहोवा पर निर्भर रहने से हमें आशीषें मिलीं
मैलकम और ग्रेस ऐलन दोनों में से हरेक को यहोवा की सेवा करते 75 साल से ज़्यादा हो चुके हैं। पढ़िए कि उन्होंने कैसे सीखा कि जो यहोवा पर निर्भर रहते हैं, उन्हें वह आशीषें देता है।
अच्छी तरह तैयार की गयी प्रार्थना से कुछ सबक
लेवियों की प्रार्थना से हम कौन-से सबक सीख सकते हैं? हम अपनी प्रार्थनाएँ कैसे और भी दिल छू लेनेवाली बना सकते हैं?
यीशु की दिल छू लेनेवाली प्रार्थना के मुताबिक काम कीजिए
जब यीशु ने प्रार्थना की, तो उसने अपनी किसी भी इच्छा से ज़्यादा यहोवा की मरज़ी को पहली जगह दी। हम कैसे उसकी प्रार्थना के मुताबिक काम कर सकते हैं?
क्या आप दूसरों को चेतावनी देने में और मेहनत कर सकते हैं?
जानिए कुछ लोगों ने कैसे हर मौके का फायदा उठाकर रोज़मर्रा के काम करते वक्त मिलनेवाले लोगों को गवाही दी है।