इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या फिरदौस में हमेशा की ज़िंदगी उबाऊ होगी?

क्या फिरदौस में हमेशा की ज़िंदगी उबाऊ होगी?

आपके सवाल

क्या फिरदौस में हमेशा की ज़िंदगी उबाऊ होगी?

▪ बाइबल हमें आशा देती है कि हम पृथ्वी पर फिरदौस में हमेशा तक जी सकते हैं। (भजन 37:29; लूका 23:43) अगर हमें ऐसे माहौल में हमेशा तक जीना हो जहाँ चारों तरफ खुशियाँ-ही-खुशियाँ हैं, तो क्या हम ज़िंदगी से ऊब नहीं जाएँगे?

यह एक अच्छा सवाल है। खोजकर्ताओं ने पाया है कि लंबे समय से बोरियत के शिकार लोग बेचैन या हताश हो जाते हैं और उनमें खतरा मोल लेने का झुकाव रहता है। जिन लोगों को जीवन में कोई मकसद नज़र नहीं आता या जो अपने रोज़मर्रा के कामों से उकता गए हैं, उन्हें ज़िंदगी उबाऊ लगती है। क्या फिरदौस में लोगों की ज़िंदगी में कोई मकसद नहीं होगा? क्या हर दिन के काम से हमारा जी ऊब जाएगा?

सबसे पहले गौर कीजिए कि हमेशा की ज़िंदगी देने का वादा बाइबल के रचयिता यहोवा परमेश्‍वर ने किया है। (यूहन्‍ना 3:16; 2 तीमुथियुस 3:16) परमेश्‍वर का सबसे खास गुण प्यार है। (1 यूहन्‍ना 4:8) यहोवा हमसे बहुत प्यार करता है और आज हम जिन अच्छी चीज़ों का लुत्फ उठाते हैं, सब उसी की देन है।—याकूब 1:17.

हमारा सृष्टिकर्ता जानता है कि खुश रहने के लिए हमें ऐसे काम की ज़रूरत है, जिससे कोई मकसद हासिल हो। (भजन 139:14-16; सभोपदेशक 3:12) फिरदौस में लोग रोबोट की तरह नहीं होंगे। वे जो काम करेंगे उससे खुद उन्हें और उनके अपनों को फायदा होगा। (यशायाह 65:22-24) अगर आपके पास हर दिन ऐसा काम हो, जो दिलचस्प और मज़ेदार हो और जिसके लिए आपको लगकर मेहनत करनी पड़े, तो क्या आपको ज़िंदगी उबाऊ लगेगी?

यह भी गौर कीजिए कि यहोवा परमेश्‍वर हर किसी को फिरदौस में जीने की इजाज़त नहीं देगा। वह हमेशा की ज़िंदगी का तोहफा सिर्फ उन्हें देता है जो उसके बेटे यीशु के नक्शे-कदम पर चलते हैं। (यूहन्‍ना 17:3) यीशु जब धरती पर था, तो उसने खुशी-खुशी अपने पिता की मरज़ी पूरी की। उसने अपने चेलों को अपनी बातों और मिसाल से सिखाया कि लेने से ज़्यादा खुशी देने में है। (प्रेषितों 20:35) उसने बताया कि दो आज्ञाएँ सबसे बड़ी हैं, परमेश्‍वर से प्यार करना और अपने पड़ोसी से प्यार करना। (मत्ती 22:36-40) फिरदौस में सब लोग इन आज्ञाओं को मानेंगे। कल्पना कीजिए कि आपके चारों तरफ ऐसे लोग हैं जो स्वार्थी नहीं हैं, जो आपसे प्यार करते हैं और अपने काम में खुशी पाते हैं! क्या आपको लगता है कि ऐसे लोगों के साथ आप कभी बोरियत महसूस करेंगे?

फिरदौस में ज़िंदगी की और क्या खासियत होगी? हर दिन हम अपने सृष्टिकर्ता के बारे में कुछ नया सीख पाएँगे। खोजकर्ताओं ने यहोवा के महान कामों के बारे में कई हैरतअंगेज़ बातें जान ली हैं। (रोमियों 1:20) लेकिन हम अब भी सृष्टि की ज़्यादातर बातों से अनजान हैं। हज़ारों साल पहले, वफादार इंसान अय्यूब ने परमेश्‍वर के कामों पर मनन किया और वह जिस नतीजे पर पहुँचा, उसे आज भी झुठलाया नहीं जा सकता। अय्यूब ने कहा: “देखो, ये तो [परमेश्‍वर की] गति के किनारे ही हैं; और उसकी आहट फुसफुसाहट ही सी तो सुन पड़ती है, फिर उसके पराक्रम के गरजने का भेद कौन समझ सकता है?”—अय्यूब 26:14.

हमारी ज़िंदगी चाहे जितनी ही लंबी क्यों न हो, हम कभी भी यहोवा परमेश्‍वर और उसके कामों के बारे में सबकुछ नहीं जान पाएँगे। बाइबल कहती है कि परमेश्‍वर ने हमारे दिलों में हमेशा तक जीने की ख्वाहिश डाली है। मगर बाइबल यह भी कहती है कि “जो काम परमेश्‍वर ने किया है, वह आदि से अन्त तक मनुष्य बूझ नहीं सकता।” (सभोपदेशक 3:10, 11) जब सृष्टिकर्ता के बारे में इतनी सारी नयी-नयी बातें सीखने को मिलेंगी, तो क्या आपको लगता है कि ज़िंदगी कभी उबाऊ होगी?

आज भी वे लोग बोरियत महसूस नहीं करते, जो ऐसे कामों में व्यस्त रहते हैं जिनसे दूसरों को फायदा होता है और परमेश्‍वर की महिमा होती है। हम पक्का यकीन रख सकते हैं कि अगर हम इस तरह के कामों में लगे रहेंगे तो हम कभी बोरियत महसूस नहीं करेंगे, फिर चाहे ज़िंदगी कितनी ही लंबी क्यों न हो। (w11-E 05/01)

[चित्रों का श्रेय पेज 22 पर]

पृथ्वी: Image Science and Analysis Laboratory, NASA-Johnson Space Center; मंदाकिनी: The Hubble Heritage Team (AURA/STScI/NASA)