यहेजकेल 38:1-23

38  यहोवा का संदेश एक बार फिर मेरे पास पहुँचा। उसने मुझसे कहा,  “इंसान के बेटे, मागोग देश के गोग+ की तरफ मुँह कर जो मेशेक और तूबल+ के प्रधानों का मुखिया* है और उसके खिलाफ यह भविष्यवाणी कर:+  ‘सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “हे गोग, मेशेक और तूबल के प्रधानों के मुखिया,* देख मैं तेरे खिलाफ हूँ।  मैं तुझे फेर दूँगा, तेरे जबड़ों में काँटे डालूँगा+ और तुझे तेरी पूरी सेना समेत खींच लाऊँगा,+ तेरे घोड़ों और घुड़सवारों को, जो बढ़िया और शानदार कपड़े पहने हैं। तेरी उस बड़ी टोली को मैं खींच लाऊँगा जो बड़ी ढालों, छोटी ढालों* और तलवारों से लैस है।  उनके साथ फारस, इथियोपिया और पुट+ के सैनिक भी हैं जो हाथ में छोटी ढाल लिए और सिर पर टोप पहने हैं।  गोमेर और उसकी सारी टुकड़ियाँ और उत्तर के दूर-दराज़ इलाकों से तोगरमा का घराना+ और उनकी सारी टुकड़ियाँ भी तेरे साथ हैं। तेरे साथ कई देश हैं।+  तू अपनी सारी सेनाओं के साथ तैयार हो जा, युद्ध के लिए तैयार हो जा। तू उन सबका सेनापति होगा।  कई दिन बीतने के बाद तुझ पर ध्यान दिया जाएगा।* आखिरकार कई सालों बाद तू उस देश पर धावा बोल देगा, जिसके लोग तलवार से घाव खाने के बाद बहाल किए गए थे। उन्हें कई देशों से इकट्ठा करके इसराएल के पहाड़ों पर बसाया गया था जो लंबे अरसे से उजाड़ पड़े थे। इस देश के निवासियों को दूसरे देशों से निकालकर वापस उनके अपने देश में बसाया गया था और वे सब महफूज़ जी रहे हैं।+  तू तेज़ आँधी की तरह उन पर टूट पड़ेगा और अपनी सेनाओं और कई देशों के साथ उनके देश को बादलों की तरह ढक लेगा।”’ 10  सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘उस दिन तेरे मन में तरह-तरह के विचार उठेंगे और तू एक साज़िश रचेगा। 11  तू कहेगा, “मैं जाकर उस देश पर धावा बोलूँगा जिसकी बस्तियों की हिफाज़त के लिए कोई दीवार नहीं है।*+ मैं उन लोगों पर हमला करूँगा जो बिना किसी डर के महफूज़ जी रहे हैं। वे सब ऐसी बस्तियों में रहते हैं जिनकी हिफाज़त के लिए न कोई दीवार है, न कोई फाटक और न बेड़े।” 12  तू सोचेगा कि मैं जाकर पूरे देश को लूट लूँगा और वहाँ से खूब सारा माल बटोरकर लाऊँगा। मैं उन सारी जगहों पर हमला करूँगा जो पहले उजाड़ पड़ी थीं मगर अब आबाद हैं।+ मैं उन लोगों पर हमला करूँगा जिन्हें दूसरे राष्ट्रों से दोबारा इकट्ठा किया गया है+ और जो अब धरती के बीचों-बीच रहते हैं और अपनी धन-संपत्ति बढ़ाते जा रहे हैं।+ 13  शीबा+ और ददान,+ साथ ही तरशीश के व्यापारी+ और उसके सभी वीर योद्धा* तुझसे कहेंगे, “क्या तू उस देश पर धावा बोलकर खूब सारा माल और लूट बटोरने जा रहा है? क्या तूने सोना-चाँदी और दौलत लूटने, ज़मीन-जायदाद हड़पने और खूब सारी लूट ले जाने के लिए अपनी सेनाओं को तैयार किया है?”’ 14  इसलिए इंसान के बेटे, तू गोग को यह भविष्यवाणी सुना: ‘सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “उस दिन जब मेरे लोग महफूज़ बसे रहेंगे तो बेशक तेरी नज़र उन पर पड़ेगी।+ 15  तू उत्तर से, अपने दूर-दराज़ इलाकों से आएगा।+ तू और तेरे साथ बहुत-से देश आएँगे, तुम सबकी बड़ी टोली और विशाल सेना घोड़ों पर सवार होकर आएगी।+ 16  तुम मेरी प्रजा इसराएल पर ऐसे धावा बोलोगे जैसे घने बादल एक देश को ढक लेते हैं। हे गोग, मैं आखिरी दिनों में तुझे अपने देश के खिलाफ लाऊँगा+ ताकि तेरी वजह से जब मैं राष्ट्रों के सामने खुद को पवित्र ठहराऊँ तो वे जान लें कि मैं कौन हूँ।”’+ 17  सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘क्या तू वही नहीं जिसके बारे में मैंने बहुत पहले अपने सेवकों से, इसराएल के भविष्यवक्‍ताओं से कहलवाया था? उन्होंने कई सालों तक भविष्यवाणी की थी कि तुझे इसराएलियों पर हमला करने के लिए लाया जाएगा।’ 18  सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘जिस दिन गोग इसराएल देश पर हमला करेगा, उस दिन मेरे क्रोध की ज्वाला भड़क उठेगी।+ 19  मैं बड़ी जलजलाहट में आकर बोलूँगा और उस दिन इसराएल देश में एक भारी भूकंप होगा। 20  मेरी वजह से समुंदर की मछलियाँ, आकाश के पक्षी, मैदान के जंगली जानवर, ज़मीन पर रेंगनेवाले सभी जीव और धरती के सभी इंसान काँप उठेंगे और पहाड़ ढा दिए जाएँगे,+ खड़ी चट्टानें टूटकर गिर पड़ेंगी और हरेक दीवार टूटकर गिर जाएगी।’ 21  सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं अपने सभी पहाड़ों पर हुक्म दूँगा कि गोग पर तलवार चलायी जाए। तब हर कोई अपने ही भाई पर तलवार चलाएगा।+ 22  मैं उस पर महामारी लाकर+ और खून की नदियाँ बहाकर उसे सज़ा दूँगा।* मैं उस पर और उसकी सारी सेनाओं और कई देशों पर जो उसके साथ हैं, मूसलाधार बारिश कराऊँगा, ओले, आग और गंधक बरसाऊँगा।+ 23  मैं बहुत-से राष्ट्रों के देखते अपनी महिमा करूँगा, खुद को पवित्र ठहराऊँगा और खुद को प्रकट करूँगा और उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’

कई फुटनोट

या “का प्रधान हाकिम।”
या “प्रधान हाकिम।”
ये ढालें अकसर तीरंदाज़ ढोते थे।
या “तुझे बुलाया जाएगा।”
या “जो खुली बस्तियों का देश है।”
या “जवान शेर।”
या “उससे मुकदमा लड़ूँगा।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो