इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सवाल 15

आप खुशी कैसे पा सकते हैं?

“जिस घर में नफरत हो वहाँ दावत उड़ाने से अच्छा है, उस घर में सादा खाना खाना जहाँ प्यार हो।”

नीतिवचन 15:17

“मैं ही तेरा परमेश्‍वर यहोवा हूँ, जो तुझे तेरे भले के लिए सिखाता हूँ और जिस राह पर तुझे चलना चाहिए उसी पर तुझे ले चलता हूँ।”

यशायाह 48:17

“सुखी हैं वे जिनमें परमेश्‍वर से मार्गदर्शन पाने की भूख है क्योंकि स्वर्ग का राज उन्हीं का है।”

मत्ती 5:3

“तुम अपने पड़ोसी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो।”

मत्ती 22:39

“ठीक जैसा तुम चाहते हो कि लोग तुम्हारे साथ करें, तुम भी उनके साथ वैसा ही करो।”

लूका 6:31

“सुखी हैं वे जो परमेश्‍वर का वचन सुनते हैं और उस पर चलते हैं!”

लूका 11:28

“चाहे इंसान के पास बहुत कुछ हो, तो भी उसकी दौलत उसे ज़िंदगी नहीं दे सकती।”

लूका 12:15

“इसलिए अगर हमारे पास खाने और पहनने को है, तो हमें उसी में संतोष करना चाहिए।”

1 तीमुथियुस 6:8

“लेने से ज़्यादा खुशी देने में है।”

प्रेषितों 20:35