इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

उसमें हिम्मत, जोश और पक्का इरादा था

उसमें हिम्मत, जोश और पक्का इरादा था

यहोवा ने येहू को दुष्ट राजा अहाब के घराने को मिटाने की ज़िम्मेदारी सौंपी (2रा 9:6, 7; प्र11 11/15 पेज 3 पै 2)

येहू ने राजा यहोराम (जो अहाब का बेटा था) और रानी इज़ेबेल को (जो अहाब की विधवा थी) मार डालने के लिए फौरन कदम उठाया (2रा 9:22-24, 30-33; प्र11 11/15 पेज 4 पै 2-3; “‘अहाब का पूरा घराना नाश हो जाएगा’​—2रा 9:8” नाम का चार्ट देखें)

अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिए येहू में हिम्मत और पक्का इरादा होना था और उसे जोश से काम करना था। और उसने ठीक वैसा ही किया (2रा 10:17; प्र11 11/15 पेज 5 पै 4-5)

खुद से पूछिए:मत्ती 28:19, 20 में दी आज्ञा पूरी करने के लिए मैं येहू की तरह कैसे बन सकता हूँ?’