इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

मसीहियों को क्यों आगे बढ़ना चाहिए?

मसीहियों को क्यों आगे बढ़ना चाहिए?

कई भाई-बहनों का लक्ष्य होता है कि वे पायनियर सेवा करें या बेथेल जाएँ या फिर राज-घर निर्माण में हिस्सा लें। इस तरह के लक्ष्य पाने के लिए वे आगे बढ़ते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। इसके अलावा कई भाई निगरान के तौर पर सेवा करने के लिए आगे बढ़ते हैं। (1ती 3:1) लेकिन मसीहियों को किस इरादे से आगे बढ़ना चाहिए? क्या उन्हें बड़ा नाम कमाने के इरादे से कोई ज़िम्मेदारी या सेवा का मौका पाने की कोशिश करनी चाहिए?

क्यों आगे बढ़ें?  (1ती 3:1) वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

आगे दी आयतों के मुताबिक, हमें किन तीन कारणों से आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए?